सहरसा जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान, रेल राजस्व में वृद्धि सहरसा. महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, हाजीपुर के आदेश एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर के दिशा निर्देशन में सहरसा जंक्शन पर एक विशेष टिकट जांच अभियान फोर्ट्रेस चेक आयोजित किया गया. इस अभियान में 15 टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई) की टीम ने स्टेशन पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच की. इस दौरान बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले 265 यात्रियों से कुल 2,36,450 रुपये का रेल राजस्व वसूला गया. इसके अतिरिक्त बुधवार को गाड़ी संख्या 12567/68 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस में भी विशेष टिकट जांच की गयी. इस जांच में 32 यात्रियों से अनियमित यात्रा के लिए 6,405 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ. रेलवे का यह अभियान रेलवे की आय बढ़ाने और बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए चलाए जा रहे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है. यहां बता दे कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 3.45 लाख बिना टिकट व अनियमित यात्रियों से समस्तीपुर मंडल को कुल 25.31 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. ………………………………………………………………………….. 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार खुलेगी सहरसा लोकमान्य तिलक स्पेशल सहरसा. गाड़ी संख्या 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को परिचालित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

