सहरसा. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने गुरुवार को सदर थाना का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण सहित सिरिस्ता का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी 1 धीरेंद्र पांडेय एवं मुख्यालय डीएसपी 2 कमलेश सिंह भी साथ थे. निरीक्षण में उन्होंने थाना में संधारित पंजियों, संचिकाओं, गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगंतुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी, लोक शिकायत पंजी, हाजत पंजी, वारंट इश्तिहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन किया. साथ ही साथ उसे अद्यतन रखने का निर्देश भी दिया गया. सदर थाना में लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ता को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. थाना में नियमित रूप से नोटिश निर्गत कर क्रिमिनल परेड कराने व नए दागियों को चिह्नित करते हुए उनपर कार्रवाई करने को लेकर भी निर्देश दिया. वहीं थाना में नियमित रूप से भूमि विवाद से संबंधित बैठक करने, थाना में नियमित रूप से सभी दागियों को सत्यापित करने एवं उनके गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही थाना परिसर की स्वछता, अनुशासन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को ईमानदारी अनुशासन एवं तत्परता के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उसके बाद उन्होंने अंचल इंस्पेक्टर कार्यालय का भी निरीक्षण किया. वहां भी उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है