पतरघट. पस्तपार पुलिस ने मधेपुरा-उदाकिशुनगंज मुख्य सड़क मार्ग स्थित एनएच 106 पर सखुआ मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान बाइक पर सवार एक शराब तस्कर को 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रभारी थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान सअनि विकास कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सखुआ मोड़ के समीप अरार की से आ रहे बाइक सवार ने पुलिस को देखते हीं मौके से भागने का हरसंभव प्रयास किया. जिसे पुलिस द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया तथा तलाशी लेने पर बैग में रखा 3-3 लीटर के पन्नी की पोटली में कुल 12 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया. मौके से शराब तस्कर मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित बंधा बस्ती निवासी सुमित कुमार पिता शशि नंदन यादव को गिरफ्तार कर बाइक होंडा साइन बीआर 43 एडी 7962 को जब्त कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर सुमित कुमार कई बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलने में में कामयाब होते रहता था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

