17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है, जब हर पात्र मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग

सत्तरकटैया प्रखंड के ग्राम जरसैन स्थित मध्य विद्यालय गोबरगढ़ा के प्रांगण में स्वीप के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हस्ताक्षर अभियान, आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता व मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

सहरसा. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सत्तरकटैया प्रखंड के ग्राम जरसैन स्थित मध्य विद्यालय गोबरगढ़ा के प्रांगण में स्वीप के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, डीआरडीए निदेशक एवं डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आयी 200 से अधिक जीविका दीदियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संदेश दिया. विद्यालय परिसर में आयोजित हस्ताक्षर अभियान, आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहा. दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली. डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है, जब हर पात्र मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. जीविका दीदियां जिस तरह से पूरे जिले में मतदाता जागरूकता की अलख जगा रही है, वह सराहनीय है. महिलाओं की सहभागिता से निश्चित रूप से इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत ऐसे आयोजन समाज में लोकतंत्र के प्रति आस्था को और मजबूत करते हैं. इस मौके पर जीविका दीदियों ने दीप और कैंडल जलाकर लोकतंत्र के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel