15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा ग्रामीण क्षेत्र में जल्द होगा बायपास का निर्माण – डॉ आलोक रंजन

सहरसा ग्रामीण क्षेत्र में जल्द होगा बायपास का निर्माण - डॉ आलोक

बिहार विधानसभा के चतुर्दश सत्र में सहरसा विधायक ने बायपास निर्माण के संबंध में पूछा प्रश्न सहरसा . विधानसभा के चतुर्दश सत्र के दौरान सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने बुधवार को सहरसा ग्रामीण क्षेत्र में बायपास निर्माण के संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से प्रश्न पूछा. प्रथम प्रश्न उन्होंने बरियाही ब्रह्मस्थान से बनगांव कलावती मैदान तक बायपास के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा हस्तांतरण के संबंध में पूछा. जिसके जवाब स्वरूप बताया गया कि इसे स्वीकृति मिल गयी है व इसमें एनएच 107 से जवाहर नवोदय विद्यालय बरियाही व नवोदय विद्यालय से बनगांव कलावती फील्ड शामिल है. दूसरे प्रश्न के रूप में सहरसा विधायक ने पूछा कि अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग के पत्रांक 178 द्वारा राज्य के शहरी क्षेत्रों, यातायात के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में बायपास के निर्माण की योजना तैयार करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया था. जिसके तहत सहरसा ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस पथ के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए पथ निर्माण विभाग को क्या प्रपत्र भेजा गया था. इसके जवाब में ग्रामीण कार्य मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा द्वारा अभियंता प्रमुख को पथ हस्तांतरण के लिए प्रपत्र भेजा गया था एवं यह आंशिक रूप से स्वीकरात्मक है. इसी पथ के संबंध में डॉ आलोक रंजन ने तीसरा प्रश्न पूछा कि क्या 2020 से अबतक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस पथ का हस्तांतरण पथ निर्माण विभाग को नहीं किया गया है. जिसपर उत्तर मिला कि इस पथ को ग्रामीण कार्य विभाग के अधिसूचना से इस पथ को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है. डॉ आलोक रंजन ने बताया कि यह पथ अत्यंत जर्जर है. बायपास निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के लिए विभागीय कार्य लंबे समय से पूर्ण करना था. जो अब तक नहीं हो पाया था. उनके द्वारा बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान इस पथ को हस्तांतरित करने के लिए पहले भी प्रश्न किया गया था. उनके प्रश्न को गंभीरता से लिया गया एवं इस पथ को ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया गया. इसके लिए उन्होंने एनडीए सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया. साथ ही उन्होंने बताया कि बरियाही ब्रह्मस्थान से बनगांव कलावती मैदान तक बायपास के निर्माण से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा मिलेगी एवं आवागमन सुलभ हो जायंगा. डॉ आलोक रंजन ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस पथ का निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel