रैक के अनुसार अमृत भारत ट्रेन का होगा परिचालन सहरसा. पूर्व से प्रस्तावित सहरसा से नयी दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का परिचालन 24 अप्रैल से सहरसा -नयी दिल्ली के बीच हो सकता है. डिवीजन के निर्देश पर ट्रेन चलाने को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सूत्र के मुताबिक इस ट्रेन में 11 सामान्य कोच, आठ स्लीपर कोच और एक पेंट्री कार कोच होगा. हालांकि इस संदर्भ में अधिकारिक घोषणा संभावना के तौर पर घोषित की गयी है. लेकिन सहरसा से अमृत भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. डिवीजन के अधिकारियों के मुताबिक रैक के अनुसार ट्रेन का परिचालन होगा. अगर अधिक रैक मिलेगी तो अधिकारियों के मुताबिक सहरसा से नयी दिल्ली के बीच रोजाना ट्रेन का परिचालन हो सकता है. अगर एक रैक मिली तो साप्ताहिक ट्रेन होगी. …………………………………………………………………………………….. मैकेनिक पर घर से साढ़े तीन लाख के जेवरात चोरी करने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ वार्ड नंबर 14 निवासी विद्यानंद साह ने टीवी मैकेनिक पर घर से करीब साढ़े तीन लाख के जेवरात का चोरी करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीडित ने आशंका जतायी है कि घर में नया टीवी दीवार पर सेट करने के दौरान मैकेनिक विजेंद्र कुमार सिंह ने मौके का फायदा उठाकर गोदरेज से सोने का चेन व दो अंगूठी चुरा ली. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है