सहरसा. होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 05507 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 16 मार्च को सहरसा से शाम 7 बजे बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05508 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 18 मार्च को अमृतसर से 04 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. यात्री रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

