7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, बाइक और ऑटो की टक्कर में युवक की मौत

Road Accident: सहरसा में बाइक और ऑटो की टक्कर में युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Road Accident: सहरसा जिले के सौरबाजार से दुखद खबर सामने आ रही है. जहां पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत की है. जानकारी के अनुसार कांप पश्चिमी पंचायत के रजबंधा गांव निवासी रामविलास चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार अपने ननिहाल कढ़ैया गांव से वापस अपने गांव रजबंधा लौट रहा था. रास्ते में कढ़ैया गांव के पास ही विपरीत दिशा से आ रही एक सीएनजी ऑटो से टकरा गयी.

इलाज के दौरान मौत

धक्का मारने के बाद ऑटो चालक भाग गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सौरबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद सौरबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत के बाद लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. मामले में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि सड़क दुघर्टना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

Also Read: Patna Weather: पटना में ठंडी हवा ने बढ़ायी कनकनी, सुबह-शाम कोहरे ने लगाई वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel