रैयतों की समस्याओं को प्राथमिकता से दर्ज कर उनका समाधान करने का दिया भरोसा नवहट्टा . जमीन विवाद, जमाबंदी त्रुटि, बंटवारा और उत्तराधिकार जैसे मामलों के निपटारे के लिए डरहार पंचायत में गुरुवार को राजस्व महाअभियान शिविर लगाया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं और समाधान की उम्मीद जताई. शिविर में उपस्थित रैयतों से जमाबंदी पंजी वितरण के बाद उसमें पाई जाने वाली त्रुटियों, गड़बड़ियों, बंटवारे एवं उत्तराधिकार से संबंधित प्रपत्र प्राप्त किए गये. रैयतों की समस्याओं को प्राथमिकता से दर्ज कर उनका समाधान करने का भरोसा दिया गया. राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार की देखरेख में चार सीएससी ऑपरेटरों ने मिलकर ग्रामीणों से आवेदन ग्रहण किया और उन्हें आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी दी. ग्रामीणों ने अभिषेक कुमार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता और सहयोग से पूरे शिविर में कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हुई. उनके प्रयासों से रैयतों को काफी सुविधा मिली और उन्हें समय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. शिविर डरहार पंचायत के तीन मौजा बरहारा, गोविंदपुर व महुआ में आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर अपने जमीन विवाद, नामांतरण, जमाबंदी सुधार व अन्य संबंधित मामलों को लेकर पहुंचे. अंचल अधिकारी मोनी बहन ने शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य रैयतों को सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से लगातार शिकायतें सुनी जा रही हैं और मौके पर ही उनका निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है. अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि जिन लोगों के नामांतरण, बंटवारे, जमाबंदी सुधार अथवा उत्तराधिकार संबंधी मामले लंबित हैं, वे इस अभियान का लाभ अवश्य उठायें. उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी वैध मामलों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

