मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने किया निरीक्षण सोनवर्षाराज प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यालय स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया. भवन का निरीक्षण कर रहे मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि निबंधन कार्यालय के भवन को लेकर मुख्यालय स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय का चयन किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर भवन का निरीक्षण सहित भवन के नवीनीकरण को लेकर कनीय अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं पीओ अभिषेक आंनद ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर भवन का नवीनीकरण कर निबंधन विभाग को हस्तांतरित कर दिया जायेगा. मालूम हो कि अंचल में स्थायी रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने की स्वीकृति के साथ ही कार्यालय के लिए अवर निबंधक राजपत्रित, रात्रिप्रहरी अराजपत्रित तथा कार्यालय परिचारी अराजपत्रित के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है