सहरसा . अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा में 17 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से एनसीसी अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए शुक्रवार को विशेष भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 17 बिहार बटालियन के सीओ कर्नल पीके चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्र सेवा में एनसीसी की भूमिका को रेखांकित किया. कर्नल चौधरी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व समाज सेवा के प्रति समर्पण की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी ना केवल युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाती है. बल्कि उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना भी जागृत करती है. भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. सभी परीक्षणों का संचालन सूबेदार महेंद्र सिंह, नायब सूबेदार विजय बहादुर, हवलदार रणवीर सिंह के मार्गदर्शन में किया गया. इस दौरान महाविद्यालय के केयर टेकर एवं सहायक प्राध्यापक अनंत कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता एवं मानसिक तत्परता की कसौटी पर परखा गया. परीक्षणों के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन एवं उत्साह का परिचय दिया. एनसीसी अधिकारियों ने प्रतिभागियों की लगन एवं मेहनत की सराहना करते बेहतर भविष्य की शुभकामना दी. मौके पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे. एनसीसी में सफल नामांकन पाने वाले अभ्यर्थी आगे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएंगे. फोटो – सहरसा 18 – फिजिकल जांच करते अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है