आज निकलेगी भव्य शोभा यात्रा सहरसा. स्थानीय पंचवटी सहरसा में वर्ष 1981 से रामनवमी मेला का आयोजन हो रहा है. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट श्री रामनवमी मेला का आयोजन किया गया है. संस्थापक रमेश चंद्र यादव ने बताया कि रविवार को अपराह्न चार बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जो शहर के विभिन्न मार्ग सें गुजरेगी. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं दूसरे दिन सोमवार को पटेल मैदान मे घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शो को समाज में जन जन तक पहुंचाने के लिए रामनवमी का पर्व धूमधाम सें मनाया जाता है. साथ ही अन्याय पर न्याय एवं बुराई पर अच्छाई का विजय प्राप्त कर धर्म स्थापनार्थ अधर्म पर धर्म का विजय है. भगवान राम ने अछूत, पतित एवं अधम लोगों का कल्याण किया. उनके रज कण से शिलारुपी ऋषि पत्नी अहिल्या का उद्धार हुआ. शबरी के जूठे बैर खाकर उनका कल्याण किया. वहीं सुग्रीव से मित्रता कर उन्हें भी न्याय दिलाया. रावण पर विजय प्राप्त कर विभीषण को राज सौंप दिया. उनके रामराज्य में दैहिक, दैविक एवं भौतिक किसी प्रकार का कोई कष्ट नही था. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को कलश स्थापना किया गया. रविवार को 11 बजे दिन में मूर्ति पूजन, मेला उद्घाटन का कार्यक्रम तीन बजे दिन, शोभा यात्रा चार बजे अपराह्न एवं राम नाम संकीर्तन रात्रि आठ बजे होगा. वहीं सोमवार को पटेल मैदान में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता 10 बजे दिन में आयोजित होगी. जबकि नौ अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन रात्रि नौ बजे किया जायेगा. श्री रामनवमी मेला समिति के कुंदन वर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा के लिए राम, लक्ष्मण, सीता, जनक, दशरथ, वशिष्ठ मुनि, विश्वामित्र, हनुमान सहित रामायण के प्रमुख पात्र की आवश्यक वेष भूषा एवं साज सज्जा की तैयारी की जा रही है. मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह चमन, उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, सचिव राम विनय सिंह, संयुक्त सचिव मुरारी प्रसाद यादव, जितेंद्र कुमार सिंह हर्ष राज सहित अन्य लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

