10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फॉरेंसिक रिपोर्ट के इंतजार में रेलवे

फॉरेंसिक रिपोर्ट के इंतजार में रेलवे

देर रात जांच के लिए पहुंचे सीनियर डीएसओ , जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग की हो रही जांच सहरसा . अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली 14618 जनसेवा एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक आग लगने की घटना की जांच रेलवे की कमेटी द्वारा शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस का सोनबरसा कचहरी के पास एक कोच में अचानक आग लग गयी थी. आग की लपटें काफी तेज थी. इसलिए कोच को काफी क्षति हुई. हालांकि इस घटना में कोई भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं थी. एक यात्री मामूली रूप से घायल हुआ था. वहीं आग पर काबू पाने के बाद देर शाम सोनबरसा कचहरी से ट्रेन रवाना हुई. सहरसा पहुंचने के बाद क्षतिग्रस्त कोच को काटकर हटा दिया गया. इसके बाद दूसरा कोच जोड़कर ट्रेन आगे रवाना हुई. वहीं घटना की जांच के आदेश मंडल स्तर पर दे दिया गया है. मंडल स्तर पर जांच के लिए एक टीम भी गठित की गयी है. घटना के बाद शुक्रवार रात समस्तीपुर मंडल से सीनियर डीसीओ धर्मेंद्र कुमार गठित टीम के साथ सहरसा जंक्शन जांच के लिए पहुंचे थे. जहां क्षतिग्रस्त कोच की जांच की गयी. जांच के लिए सहरसा अग्निशमन विभाग के फोरेंसिक रिपोर्ट का रेलवे इंतजार कर रही है. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने जानकारी दी कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गये हैं. अग्निशमन विभाग से फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel