21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का समुचित विकास हो, यही हमारा लक्ष्य है: सुरेंद्र यादव

जिले का समुचित विकास हो, यही हमारा लक्ष्य है: सुरेंद्र यादव

समिति में पांच संरक्षक व पांच सदस्यीय अभियान समिति का हुआ गठन सहरसा . जिला परिषद भवन मे मंगलवार को जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गयी. इनमें राम अवतार पंडित, मो कसिम्मुद्दीन, सुशील जैसवाल, रमेश कुमार सिंह व रामजी राय को जन सुराज का जिला संरक्षक बनाया गया. वहीं सुरेंद्र कुमार यादव को जिलाध्यक्ष, नवल किशोर सिंह को संगठन महासचिव, श्वेता कुमारी को महिला जिलाध्यक्ष व अमरकांत वत्स उर्फ सोहन झा को जिला युवा अध्यक्ष, विष्णु स्वरूप को मुख्य प्रवक्ता, कुमार अमृत राज को अभियान समिति जिला संयोजक, जिला कार्यालय प्रभारी बिमलकांत झा, शिव कुमार यादव किसान जिला अध्यक्ष बनाए गए. इस दौरान जन सुराज घोषणा समिति से जनार्दन सिंह खगड़िया, मो अलाउद्दीन मधेपुरा, पवन यादव मधेपुरा, डॉ वीरेंद्र नाथ झा अररिया मौजूद रहे. कार्यक्रम में सभी ने जन सुराज की परिकल्पना को बिहार के सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का प्रण लिया. इस वर्ष दो अक्टूबर को एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ जन सुराज सबसे मजबूत राजनीतिक दल बनने वाली है. जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव एवं जिला संगठन महासचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी मजबूती से निर्वहन करने का प्रयत्न करेंगे. कोशिश है कि जिले के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर समुचित विकास की राह पर चला जाए. जिससे जिला सहित राज्य के विकास में हमारी भागीदारी बेहतर हो. मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, नीलू देवी, प्रियंका झा, रजनी बाला, मो इरफान खान, रूपेश मिश्र, अफसर राइन, डॉ विजेंद्र देव, मंटू यादव, शमीम अख्तर, अशफाक आलम, मो नौशाद आलम, नरेश राम, मो नजीर मियां, अजय कुमार, बिमल यादव, कुंवर रंजीत सिंह, अरविंद कुमार यादव, रजनीश सिंह, प्रभात कुमार अस्थाना, अनिल यादव, जटा शंकर यादव, मो नौशाद ऊर्फ चांद बाबू, रहबरे इस्लाम, मो शकील अहमद, डॉ नवनीत सिंह, मो मस्कूर, कृष्ण शेखर ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें