13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपर बाजार बस स्टैंड से बसों की निकासी की समस्या का हुआ समाधान

जिला मुख्यालय के सुपर मार्केट स्थित बस स्टैंड से बसों की निकासी को लेकर समस्या बना राजू होटल को मंगलवार को सहमति के आधार पर हटा दिया गया.

सहमति के बाद हटाया गया राजू होटल

सहरसा. जिला मुख्यालय के सुपर मार्केट स्थित बस स्टैंड से बसों की निकासी को लेकर समस्या बना राजू होटल को मंगलवार को सहमति के आधार पर हटा दिया गया. जिससे बसों के निकासी का एक बड़े समस्या का समाधान हो गया. राजू होटल हटाने का कार्य नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, सिटी मैनेजर अभिसार, उप महापौर गुड्डू हयात की देखरेख में सहमति के आधार पर हुआ. मालूम हो कि सुपर बाजार स्थित बने बस स्टैंड के निकासी गेट के बीच बने राजू होटल सबसे बड़ी बाधा वर्षों से बनी थी. राजू होटल के मालिक द्वारा इस मामले को उच्च न्यायालय में मामला दायर किया गया था. जिसपर उच्च न्यायालय से स्टे लगा था, जिससे बसों के निकासी में समस्या आ रही थी. जिला प्रशासन एवं निगम द्वारा इसे हटाने का पिछले कुछ वर्षों से प्रयास किया जा रहा था, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे थे. पूर्व में जहां इस बस स्टैंड से सिर्फ सरकारी वाहन ही संचालित होते थे तो समस्या गंभीर नहीं बनी थी, लेकिन इस बीच रेलवे के गंगजला स्थित जमीन से संचालित होने वाले निजी सब स्टैंड को भी सुपर बाजार स्थित बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया, जिससे वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी एवं निकासी की समस्या गंभीर बनी थी. जिसे देखते नगर निगम आयुक्त प्रभात रंजन के नेतृत्व में राजू होटल के मालिक से सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता के बाद समाधान निकाल लिया गया था.

इस बाबत नगर निगम आयुक्त श्री झा ने बताया कि बस स्टैंड के उत्तर बने राजू होटल के कारण बसों के लिए निकासी की गंभीर समस्या थी. जिसे होटल मालिक के साथ वार्ता कर इसका समाधान कर लिया गया. निकासी द्वार के निकट बने राजू होटल को उनके पूर्व के जगह बने होटल से लगभग 40 फीट पीछे ले जाने की सहमति बनी थी. इसके लिए उन्हें 15×30 फीट जगह दी गयी, जिससे वे अपना रोजगार चला सकें. नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ता के आधार पर होटल को हटाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel