9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रणव बने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सब इंस्पेक्टर

प्रणव बने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सब इंस्पेक्टर

सहरसा. जिले के नवहट्टा प्रखंड के चंद्रायण पंचायत के एकाढ़ गांव के समाजसेवी निर्मल कांत झा व बेबी देवी के पुत्र प्रणव कुमार झा ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सब इंस्पेक्टर बनकर गांव सहित पूरे जिला का नाम रौशन किया है. 21 वर्षीय प्रणव कुमार झा ने कहा कि उनका लक्ष्य ही देश सेवा के लिए नौकरी करना रहा. उन्होंने बताया कि वे प्रारंभ से ही प्रशासनिक विभाग की तैयारी कर रहे थे व प्रथम प्रयास में ही उन्हें केंद्रीय पुलिस अधिकारी के रूप में सफलता मिली है. प्रणव की प्रारंभिक शिक्षा एकाढ़ गांव से हुई. जिसके बाद पटना में रहकर तैयारी करते प्रथम प्रयास मेें ही केंद्रीय पुलिस अधिकारी के रूप में चयनित हुआ. प्रणव ने बताया कि उसकी इस सफलता का मुख्य श्रेय पिता, माता व परिवार के सभी सदस्य को जाता है. जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करने का काम किया. प्रणव की इस सफलता पर पिता निर्मलकांत झा, माता बेबी देवी एवं परिवारिक सदस्य विमलकांत झा, अमलकांत झा, जिवेन्द्र राय, भगवानजी झा, नवल राय, अजीत राय, अंशु झा, दीक्षा झा, प्रशांत कुमार, राजकिशोर सहित सभी परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण ने शुभकामना दी. प्रणव के चयन से समस्त चंद्रायण पंचायत मेें हर्ष का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel