सलखुआ . कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत शनिवार को थाना पुलिस ने सीएपीएफ के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों की पहचान जामबंद चौधरी पिता जोगिंद्र चौधरी, शंकर चौधरी, पिता सोनेलाल चौधरी सौथी तथा पवन सिंह पिता संतोष सिंह निवासी साम्हरखुर्द के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि सभी आरोपितों को विधि सम्मत कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

