13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठवीं पास बच्चों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

आठवीं पास बच्चों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

मंत्री रत्नेश ने प्रमाण पत्र दे किया सम्मानित महिषी. क्षेत्र के मध्य विद्यालय महिसरहो में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी वर्ग आठ के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र हस्तगत कराया गया. अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष ठाकुर की अध्यक्षता व शिक्षक चंदन कुमार के संचालन में संचालित समारोह के सभी विशिष्ट अतिथियों को पाग, माला व चादर दे सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने विद्यालय में उत्कृष्ट पठन-पाठन व्यवस्था व कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को विदाई दिए जाने की परंपरा की सराहना करते विद्यालय प्रधान विकास कुमार व सभी शिक्षकों को साधुवाद दिया. मंत्री रत्नेश ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का सृजन होता है व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की ललक बढ़ती है. सम्मान समारोह को बीडीओ सह प्रभारी बीईओ सुशील कुमार, स्थानीय मुखिया व सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापिका रीना कुमारी, पूर्व प्रधान अध्यापक द्वय कैलाश राय व शंभु प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुखदेव मंडल, जदयू के वरीय नेता राजकुमार साह सहित अन्य ने संबोधित करते कहा कि अच्छे गुरु के ज्ञान से हीं बच्चे प्रतिभावान हो समाज व राष्ट्र को गौरवान्वित करते हैं. समारोह में वर्ग आठ के सभी 79 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा विद्यालय प्रमाण पत्र हस्तगत कराया गया. इसके अतिरिक्त वर्ग एक से वर्ग सात के 33 बच्चों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेडल व प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया गया. विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान व नृत्य का प्रदर्शन कर आगंतुक अतिथियों को अपनी प्रतिभा से मुग्ध कर वाहवाही ली. कार्यक्रम के सफल संयोजन में शिक्षक शिव योगी चौपाल, विवेकानंद राय, सध्यम साह, गौरी शंकर चौधरी, सतीश श्री कृष्ण, ब्रह्मदेव कुमार, चंद्र भूषण कुमार, अनिल कुमार विद्यार्थी, प्रियंका, हेवंती कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रंजना कुमारी सहित अन्य ने सहभागिता दी. मौके पर पोषक क्षेत्र के दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel