9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं

चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं

वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण सिमरी बख्तियारपुर . बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय मोड में आ गया है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 01 धीरेंद्र पांडे ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बूथों की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है. क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च और गश्ती अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि आम मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें. वहीं डीएसपी मुख्यालय धीरेंद्र पांडे ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र की सुरक्षा समीक्षा की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्ती दल तैनात रहेंगे और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासनिक कर्मियों से भी बातचीत की और बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था का भी जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel