पूजा पंडालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने के साथ आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील सहरसा . विद्युत विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने के साथ आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है. अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग द्वारा पूजा पंडाल कमेटी को कनेक्शन फॉर्म भी उपलब्ध कराया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण इलाकों में जितने भी पूजा पंडाल बन रहे हैं, समिति के सदस्य पंडालों एवं भवनों में किये गये विद्युत कार्य व विद्युत पैनल के लिए आवश्यकतानुसार दोहरे अर्थिग से संयोजन की व्यवस्था करें. विद्युत नियंत्रण कक्ष या विद्युत पैनल व स्वीच बोर्ड के नजदीक रबर मैट, अग्निशामक यंत्र, सूखे बालू से भरी बाल्टियां एवं प्राथमिक उपचार बॉक्स की व्यवस्था करें व वर्षा-पानी से बचाव के लिए विद्युत पैनल के लिए समुचित साइज का वाटरप्रूफ छावनी की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि जेनरेटर, स्वीच बोर्ड, तार व विद्युत उपकरणों को अनाधिकृत व्यक्ति के पहुंच से दूर रखें एवं आवश्यकतानुसार सुरक्षा घेरा बनायें. साथ ही खतरे का बोर्ड भी प्रदर्शित करें एवं पीन प्लग-शॉकेट का उपयोग करें. शॉकेट में सीधे तार डालकर विद्युत उपयोग नहीं करें. सड़क के डिवाइडर पर लगे लोहे के घेरा एवं पोल पर अस्थायी विद्युतीकरण एवं सजावट का कार्य नहीं करें. साथ ही लोहे के पोल पर भी विद्युत से सजावट व तार लपेटने का कार्य नहीं करें. पूजा पंडाल विद्युत तार से कम से कम पांच फीट की दूरी पर बनाया जाये व पंडाल में एमसीवी का प्रयोग अवश्य करें. पंडालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लाईटिंग, सजावट व अन्य विद्युत कार्य, बिहार विद्युत आपूर्ति संहिता 2007 के धारा 6.1 जिसमें विद्युत वायरिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता, अधिकृत व्यक्ति द्वारा संपादित कार्य एवं जांच के बाद परीक्षण प्रतिवेदन के साथ वैध विद्युत संयोजन सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

