सहरसा . केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर की शनिवार को शुरुआत की गयी. इस विशेष मौके पर विद्यालय की प्राचार्या मोनिका पांडेय को बिहार 17 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर बी सत्यनारायण ने शुभकामना दी. एनसीसी के अधिकारी कर्मठ एवं अनुभवी करतार सिंह, नानी गोपाल साहा एवं ज्ञानेंद्र शुक्ला की मौजूदगी में छात्रों का चयन हुआ. कार्यक्रम के तहत कुल 50 छात्रों का चयन किया गया. जिसमें 33 छात्र एवं 17 छात्राएं शामिल हैं. चयन प्रक्रिया में मेडिकल जांच जिसमें उंचाई, वज़न, नेत्र परीक्षण एवं शारीरिक संरचना की जांच की गयी. साथ ही शारीरिक फिटनेस टेस्ट आयोजित किया गया. विद्यालय के एनसीसी केयरटेकर प्रकाश कुमार सिंह ने संपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. चयनित छात्रों में कक्षा आठ के दिव्यांश पांडेय, सौम्या आनंद, शिवम कुमार, सौरभ, शुभम कुमार, वैष्णवी कुमारी, रक्षा झा, रिया सिंह सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं. प्राचार्य श्रीमती पांडेय ने कहा कि एनसीसी में शामिल होकर छात्रों को ना सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक अनुशासन की शिक्षा मिलेगी. बल्कि यह उनके व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल एवं देशभक्ति की भावना को भी मजबूती प्रदान करेगा. साथ ही उच्च शिक्षा व सरकारी सेवाओं में भी यह अनुभव लाभकारी सिद्ध होगा. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्राचार्या ने छात्रों को एनसीसी के महत्व को समझाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी एवं सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है