खाद्यान्न वितरण को लेकर दुकानदारों को दिए कई दिशा-निर्देश कटोरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को एमओ दिग्विजय कुमार ने पीडीएस दुकानदारों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श के उपरांत दुकानदारों को कई निर्देश भी दिए गए. मुख्य रूप से खाद्यान्न का वजन तौल कर लेने, गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न लेने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में बताया गया कि राशन कार्ड बनाने के लिए पंचायत वार शिविर आयोजित किया जा रहा है. 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रत्येक पंचायत में शिविर लगेंगे. पीडीएस दुकानदारों को बताया गया कि शीघ्र ही चार महीना का मार्जिन मनी का भुगतान कर दिया जाएगा. इस मौके पर कार्यपालक सहायक आशीष कुमार, पीडीएस दुकानदार दिनेश यादव, जयप्रकाश सिंह, नागेश्वर यादव, सुशील यादव, सत्यदेव गणेश, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, सकीक अंसारी, रामानंद राय, मुकेश रजक, सुचिंद्र सौरभ, अरविंद यादव, सुधीर चंद्र यादव, अंजली कुमारी, जयलाल यादव, उमेश यादव, भोली राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

