मंत्री पंचायती राज विभाग ने संचालित योजनाओं की प्रमंडल स्तरीय की समीक्षा
सहरसा. मंत्री पंचायती राज विभाग बिहार सरकार केदार प्रसाद गुप्ता ने कोसी प्रमंडल के तीन जिले सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री के व्यस्ततम कार्यक्रम के कारण समीक्षा अपने निर्धारित समय से थोड़ा विलंब से प्रारंभ हुई. जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहरसा ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया. मंत्री श्री गुप्ता ने पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के प्रतिबद्धता को दर्शाते पंचायत सरकार भवन निर्माण एवं पूर्ण निर्मित पंचायत सरकार भवन में क्रियाशीलता बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा इसे मिनी सचिवालय वा यूं कहे कि ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करना है. जिससे आम जनों को अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए अनावश्यक परेशानी का सामना कर प्रखंड या जिला का भागदौड़ नहि करना पड़े. ग्रामीण परिवेश में भी रात्रि के अंधेरे से मुक्ति दिलाने एवं रात्रि आवागमन से सहुलियत दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना क्रियान्वित की जा रही है. जो जन जन के लिए उपयोगी साबित हो रही है. साथ ही वर्तमान में जनसामान्य के उपयोगीता को देखते मुख्यमंत्री विवाह मंडप योजना का शुरूआत किया गया है. जिससे ग्रामिण परिवेश में वैवाहिक अवसर होने वाले असुविधाओं को दूर करते विवाह भवन के रूप में सुलभता प्राप्त हो. साथ ही 15वीं वित्त आयोग एवं षष्ठम वित्त आयोग के माध्यम से सरकार नियमित रूप से पंचायतों का वित्त पोषण कर रही है. जिससे सड़क, पानी, स्वच्छता के कार्य संपादित कराये जा रहे हैं. जिसकी निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता है. जिसमें आमजन से लेकर सरकारी कर्मियों की जागरूकता पर बल दिया. समीक्षा के क्रम सहरसा जिले के कार्य की सराहना करते जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहरसा सुरभि के लिए कहा कि जिस तरह इनके द्वारा अल्प कार्यावधि में कार्य प्रगति की लायी गयी है, उसे निरंतरता बनाए रखने से विकास उत्तरोत्तर श्रेष्ठता प्राप्त करेगी. मंच संचालन नोडल पदाधिकारी डीपीआरसी माधवानंद झा एवं विक्की गणेश कुमार अंकेक्षक पंचायती राज ने किया. मौके पर अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहरसा सोनी कुमारी, आशीष, चंदन, अंकेक्षक पंचायतीराज एवं समस्त डीपीआरसी कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

