26 को मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च का निर्णय सहरसा . केंद्रीय श्रमिक संगठनों व सामाजिक संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर 26 नवंबर को मजदूर विरोधी किसान विरोधी, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने को लेकर सीपीआई जिला पार्टी कार्यालय में संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं किसान मोर्चा की बैठक रविवार को किसान नेता गणेश प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जनविरोधी सरकार है. ऐसी निकम्मी सरकार के खिलाफ उन्होंने बड़े आंदोलन करने का आह्वान किया. वहीं किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार दमन के जरिए चार लेबर कोड मजदूरों के उपर थोप दिया है. ऐसी निकम्मी सरकार के खिलाफ उन्होंने बड़े आंदोलन करने का शंखनाद किया. उन्होंने किसान को खाद बीज की किल्लत व कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाने, किसान की धान की खरीद में तेजी लाने की मांग की. मौके पर किसान सभा के नेता प्रमानंद ठाकुर, खारानंद ठाकुर, शंकर कुमार, नौजवान सभा जिला सचिव कुलानंद कुमार, सीटू नेता नसीम उद्दीन, मनोज शर्मा, नसीम मिस्त्री, भवेश यादव, कुमार गुनांद सिंह, मो मकसूद, प्रभात कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

