सहरसा . राजद नवहट्टा प्रखंड महासचिव के 14 वर्षीय भतीजा को अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना पर भाकपा माले ने आक्रोश व्यक्त किया. भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करें. नहीं तो माले कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होगा. उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल नीतीश-भाजपा के डबल इंजन की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का तांडव चल रहा है. पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है