19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन दलों के नेता व कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

महागठबंधन दलों के नेता व कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

विरोध में की जमकर नारेबाजी, सम्मानित पद पर रहने वाले व्यक्ति द्वारा राष्ट्र गान का अपमान है अपराधः पूर्व विधायक सहरसा . पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सरकारी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र गान के अपमान को लेकर शनिवार को महागठबंधन के सभी दलों ने अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. वक्ताओं ने कहा कि हाल के कई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की कार्यशैली व आचार व्यवहार ठीक नहीं चल रहा. बिहार पंचायत से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक भ्रष्टाचार की मार से कराह रहा है. पुतला दहन कार्यक्रम में महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, विकाससील इंसान पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. राजद के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण, राजद प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछले 20 मार्च को एक सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान किया गया, जो घोर चिंताजनक निंदनीय हैं. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, माकपा जिला सचिव रणधीर यादव, तेज नारायण यादव, राज्य महिला आयोग पूर्व सदस्य गीता यादव, जिला प्रधान महासचिव युवा राजद पवन शर्मा पान, प्रदेश महासचिव युवा राजद सुमन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मो यूसुफ, राजद नगर निगम अध्यक्ष इं कौशल यादव, भाकपा जिला सचिव परमानंद ठाकुर, राजद के कोशल यादव, मो अख्तर हुसैन, वीआईपी नेता मिथिलेश विजय, माकपा नेता कुलानौद कुमार, कैलाश स्वर्णकार, निर्मल कुमार, भाकपा नेता प्रभुलाल दास, ब्रह्मदेव मुखिया, यशवंत यादव, चिंटू कुमार गुप्ता, पवन यादव, गोविंद दास तांती, विवेक कुमार आजाद, सतीश कुमार साह, विक्रम कुमार यादव, मो जमशेद, शिवशंकर राम, महिला नेत्री गुंजन देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel