13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रम संसाधन विकास ने जागरुकता शिविर के साथ निबंधन कार्ड का किया वितरण

श्रम संसाधन विकास ने जागरुकता शिविर के साथ निबंधन कार्ड का किया वितरण

कहरा. श्रम संसाधन विभाग द्वारा गुरुवार को मोहनपुर पंचायत के पंचायत भवन दुधैला में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवींद्र कुमार शर्मा ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निर्माण श्रमिकों के निबंधन की प्रक्रिया के साथ ही बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं मातृत्व लाभ, पितृत्व लाभ, साइकिल क्रय योजना, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, औजार क्रय योजना, भवन मरम्मत अनुदान योजना, मृत्यु लाभ योजना, दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता, पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, नकद पुरस्कार योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. शिविर में निर्माण श्रमिकों का तुरंत निबंधन करके बीसीओडब्लू निबंधन कार्ड का वितरण भी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने किया. जिससे पात्र निर्माण श्रमिकों को बीसीओडब्लू बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके. साथ ही पूर्व में बीओसीडब्लू बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों के पारिवारिक सूची में उनके आश्रितों के नाम जोड़ने जैसे कार्यो को भी निष्पादित किया गया. इसके अलावा विभाग द्वारा संचालित बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार व शिल्पकार सामजिक सुरक्षा संशोधन योजना व प्रवासी श्रमिकों की दुर्घटना की स्थिति में उनके कल्याणार्थ चलाई जा रही बिहार राज्य प्रवासी दुर्घटना अनुदान योजना की भी विस्तारपूर्वक जानकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने दी. मौके पर मुखिया अरुण कुमार यादव, सरपंच लालबहादुर साह, वार्ड सदस्य दौरीक साहत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, श्रमिक व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel