जिले की ओर से कुल 10 छात्र हुए शामिल सहरसा . रेड रिबन क्लब व एनएसएस की गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के नोडल पदाधिकारी कृष्णा कुमार को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के तहत रेड रन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता पटना में आयोजित की गयी. जिसमें बिहार के सभी जिलों से चयनित स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सहरसा जिले की ओर से कुल 10 छात्रों, पांच छात्र व पांच छात्राओं ने भाग लिया. इनमें से पांच छात्र सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से थे. जिन्होंने उत्साहपूर्वक दौड़ लगाकर स्वास्थ्य जागरूकता एवं एचआईवी, एड्स से बचाव का संदेश दिया. सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम ने जिले में जनजागरूकता अभियान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर एवं युवाओं को एचआईवी, एड्स से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. इसी योगदान के कारण कॉलेज के नोडल पदाधिकारी कृष्णा कुमार को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईसीएस अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं एनएसएस समन्वयक मौजूद थे. कॉलेज के प्राचार्य ने नोडल पदाधिकारी कृष्णा कुमार व पूरी टीम को बधाई देते कहा कि यह उपलब्धि संस्थान एवं जिले के लिए गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

