9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी में संशोधनों का कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत

जीएसटी में संशोधनों का कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद सहरसा . केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किये गये हालिया संशोधनों का कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जोरदार स्वागत किया है. इन संशोधनों को आम जनता एवं व्यापारियों के लिए बड़ी राहत बताते चैंबर के महासचिव विवेक विशाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री विशाल ने कहा कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों से आ रही प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से लिया एवं जीएसटी परिषद की बैठकों में महत्वपूर्ण निर्णय लिया. उन्होंने विशेष रूप से छोटे व मध्यम व्यापारियों को मिलने वाली छूटों, अनुपालन प्रक्रियाओं को सरल बनाने व कुछ आवश्यक वस्तुओं पर कर की दरों में कमी करने जैसे कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कदम दर्शाता है कि सरकार व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं की चुनौतियों को समझती है. जीएसटी को और अधिक सरल एवं प्रभावी बनाने के लिए यह एक सराहनीय प्रयास है. विशाल ने कहा कि इन संशोधनों से व्यापार करना आसान होगा एवं इससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. हम सरकार के इस दूरदर्शी कदम का समर्थन करते हैं. कोसी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह बदलाव व्यापारियों के बीच विश्वास बढ़ायेगा एवं जीएसटी व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सुगम बनायेगा. चैंबर ने आगे भी सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. जिससे व्यापारिक समुदाय के हितों की रक्षा की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel