दीदियां हाथों में रंग-बिरंगी तख्तियां व बैनर लिए गांव की गलियों में उतरी सहरसा . पावन पर्व छठ पूजा के आस्था, उत्साह और उल्लास के बीच जिले की जीविका दीदियों ने शनिवार को लोकतंत्र के प्रति अपनी गहरी निष्ठा का परिचय दिया. नहाय खाय के पवित्र दिन भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते मतदान जागरूकता की मशाल जलाने की एक अनोखी पहल की. यह पहल स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में चल रहे व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा है. दीदियों ने इस अवसर पर अपने मतदाता भाइयों से भावनात्मक अपील करते कहा कि जैसे बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु एवं सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. वैसे ही हम अपने भाइयों से निवेदन करती हैं कि वे मतदान के दिन मतदान केंद्र जरूर पहुंचें एवं अपने वोट से लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. यह पहल इस बात का प्रतीक है कि जिले की महिलाएं अब ना केवल परिवार व समाज की धुरी है. बल्कि लोकतंत्र की भी सशक्त प्रहरी बन चुकी है. मध्य विद्यालय प्रांगण मिल्लत नगर पतरघट में आयोजित इस कार्यक्रम में जीविका के विभिन्न ग्राम संगठनों की सैकड़ों दीदियां शामिल हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ मतदाता शपथ से हुआ. इसके बाद मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें दीदियां हाथों में रंग-बिरंगी तख्तियां एवं बैनर लिए गांव की गलियों में उतरी. कार्यक्रम में दीदियों ने रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश रचनात्मक व आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता 90 वर्ष से अधिक आयु की मतदाता जीविका दीदी कोशीला देवी की प्रेरणादायक उपस्थिति रही. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका उत्साह एवं जोश देखने लायक था. डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने कहा कि छठ जैसे पवित्र पर्व पर जीविका दीदियों की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है. जब महिलाएं जागरूक होती हैं तो पूरा समाज जागरूक होता है. जिले की दीदियां लोकतंत्र की असली शक्ति बन चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

