जन सुराज नेता ने हरी झंडी दिखा किया रवाना सहरसा . विकसित बिहार व घर-घर जनसुराज पहुंचाने को लेकर शुक्रवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस यात्रा की शुरुआत प्रत्येक जिले के जन सुराज कार्यालय से हुई. जहां पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. इसी कड़ी में जिला के कार्यालय में जन सुराज उद्घोष यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिला व प्रदेश के सदस्यों ने जिला सचिव डॉ विजेंद्र देव, संगठन महासचिव नवल किशोर, महिला अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलू देवी, प्रदेश युवा कार्यकारिणी सदस्य जटा शंकर तांती, नगर अध्यक्ष नथुनी साह, जिला अभियान समिति संयोजक शमीम अख्तर, संगठन जिला प्रवक्ता वसीम अकरम एवं युवा जिलाध्यक्ष सोहन झा, विमल कांत झा एवं पार्टी के अन्य सदस्यों ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाते इसकी शुरुआत की. यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की विचारधारा को बिहार के हर घर तक पहुंचाना एवं राजनीतिक व सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों को जन सुराज से जोड़कर पार्टी का विस्तार करना है. जनसुराज नेता नवल किशोर सिंह, शमीम अख्तर एवं विमलकांत झा ने बताया कि यह रथयात्रा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में घूमकर प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचायेगा. साथ ही नये कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पलायन के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह विफल है. वही जनसुराज नये विकल्प के रूप में आमजनता के बीच तेजी से उभर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है