एसपी ने पतरघट थाना का किया औचक निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश पतरघट . पुलिस अधीक्षक हिंमाशु ने बुधवार देर संध्या पतरघट थाना पहुंच औचक निरीक्षण किया. एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय दो के साथ पहुंचकर थाना में संधारित निम्न पंजियों एवं संचिकाओं में गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगंतुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की पंजियों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया एवं अद्यतन रखने का निर्देश दिया. वहीं थाना में संधारित सभी तख्तियों का अवलोकन करते थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा कर लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो को अद्यतन रखने, अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व बिक्री के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. उन्होंने लंबित कांडों में फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की का त्वरित गति से निष्पादन करने, सुरक्षा व्यव्यस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप सहित अन्य वित्तीय संस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सीसीटीएनएस कक्ष एवं संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया. थाना में नियमित रूप से नोटिस निर्गत कर क्रिमिनल परेड कराने एवं नये दागियों को चिह्नित करते उनपर कार्यवाही के लिए आदेश दिया. एसपी ने भूमि विवाद के मामले को गंभीरता से लेते आवश्यक निर्देश दिया. रात्रि गश्ती एवं वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया. थाना क्षेत्र के सभी दागियों को सत्यापित करने, उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. थाना परिसर की स्वच्छता, अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईमानदारी, अनुशासन व तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि नीरज कुमार, सोनू कुमार, मदन कुमार पंडित, मनोज कुमार सिंह, दयानंद सिंह, राजकिशोर प्रसाद, विकास कुमार सिंह, ऋचा कुमारी, पीएसआई प्रशांत कुमार, नंदन कुमार. सअनि विष्णुदेव कुमार मोदी, मुंशी रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है