10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो कट्ठा जमीन के लिए काट दिया था पिता का सिर

दो कट्ठा जमीन के लिए काट दिया था पिता का सिर

फॉलोअप नारायण यादव हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त पुत्र पिंटू यादव गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, कचिया व मृतक का लुंगी व गंजी बरामद सहरसा. कनरिया थाना क्षेत्र के नारायण यादव हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त पिंटू यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि पिछले 12 अक्तूबर को कनरिया थानाध्यक्ष को संध्या में सूचना प्राप्त हुई कि नारायण यादव पिता स्व.कमलेश्वरी यादव ग्राम सुखासन वार्ड नौ थाना कनरिया की अज्ञात अपराधियों द्वारा गला काटकर हत्या कर दी गयी है. मिली सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, थानाध्यक्ष कनरिया व अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पता चला कि मृतक नारायण यादव का शव उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर पानी से भरा धान के खेत में पाया गया. मृतक का सर घटनास्थल पर नहीं पाया गया. परिजनों व स्थानीय ग्रामिणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक उस दिन दोपहर लगभग 2:30 बजे घास काटने के लिए घर से निकला था. घटनास्थल को संरक्षित किया गया एवं साक्ष्य संकलन के लिए जिला आसूचना इकाई, स्वांन दस्ता दल व एफएसएल टीम को बुलाया गया. मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर कनरिया थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. कांड की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में कटे सर की बरामदगी एवं कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मृतक के कटे सर को 14 अक्तूबर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर बांसबिट्टी से बरामद किया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त मृतक के तीसरे पुत्र पिंटू यादव उर्फ मुकेश कुमार को कनरिया थाना क्षेत्र के घोघसम घाट से गिरफ्तार किया गया. मृतक नारायण यादव के चार पुत्र थे, प्रथम पुत्र रंजीत कुमार की मृत्यु 2012 में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. मुकेश कुमार उर्फ पिंटू द्वारा ही अपने बड़े भाई रंजीत कुमार को मुखाग्नि दी गयी थी एवं उनकी पत्नी से विवाह किया गया था. इसके बदले में मृतक नारायण यादव द्वारा दो कट्टा जमीन मुकेश कुमार उर्फ पिंटू को देने की बात कही गयी थी. लेकिन मुकेश कुमार उर्फ पिंटू को जमीन नहीं मिली. जिस कारण मुकेश कुमार उर्फ पिंटू का अपने पिता नारायण यादव से आये दिन विवाद होता रहता था. इसी जमीन विवाद के कारण मुकेश कुमार उर्फ पिंटू ने अपने पिता नारायण यादव की गला काटकर हत्या कर दी. कांड के मुख्य अभियुक्त को 26 अक्तूबर को एसआईटी टीम ने घोघसम घाट से गिरफ्तार किया. जिसकी स्वीकारोक्ति बयान में बताये हुए जगह से घटना में प्रयुक्त चाकू, कचिया व मृतक की लूंगी एवं गंजी बरामद किया गया. टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर मुकेश ठाकुर, पुनि सुजाउद्दीन अंचल निरीक्षक, पुअनि गुंजन कुमार, थानाध्यक्ष कनरिया थाना, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी व सशस्त्र बल थाना शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel