सहरसा . सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान के तहत आयोजित श्रीराम महायज्ञ संगीतमय श्रीराम कथा में चौथे दिन शनिवार बड़े ही धूमधाम के साथ श्रीराम जन्म उत्सव मनाया गया. वृंदावन से पधारे रामनयन महाराज ने भगवान राम के जन्म का प्रसंग सुनाकर मौजूद श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. महाराज ने कहा कि इस तिथि को पांच ग्रह सूर्य, मंगल, वृहस्पति, शुक्र एवं शनि अपनी उच्च राशि में स्थित थे. जब-जब धरती पर आतंक, अधर्म, पापाचार, दुराचार बढ़ता है तब तब प्रभु किसी भक्त की पुकार पर इस धरती पर अवतरित होते हैं. उन्होंने कहा कि अपने दांपत्य जीवन को सुधारें. जब तक दांपत्य जीवन दिव्य पवित्र नहीं होगा तब तक दिव्य संतान उत्पन्न नहीं होगी. जिनका दांपत्य जीवन दिव्य होता है, उन्हीं के घर महापुरुषों का जन्म होता है. जब कोई भक्त याद करता है तब प्रभु अवतार लेते हैं. जिसका अंत करना कठिन होता है. ऐसे ही ध्यान से रावण को मारने के लिए प्रभु ने अवतार लिया. इस मौके पर आसपास के काफी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम कथा का श्रवण के लिए पहुंचे. इस आयोजन में यजमान के रूप में डॉ प्रनमोहन सिंह एवं डॉ नीलू सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह यज्ञ हवन होता है एवं संध्या चार बजे से कथा प्रारंभ की जाती है. आयोजन समिति सदस्य सागर कुमार नन्हें ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सनातन नारायण सेवा संस्थान सदस्य पूरी तरह तत्पर रहते हैं. कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आचार्य डॉ नवनीत कुमार ने जानकारी देते कहा कि शनिवार को सुबह पूजन एवं सामुहिक रुद्राभिषेक किया गया. इस महायज्ञ के मुख्य यजमान डॉ प्रानमोहन सिंह एवं धर्मपत्नी डॉ नीलू सिंह के द्वारा विधिवत पूजन किया गया. जिसके बाद मुख्य यजमान के साथ डिप्टी कलेक्टर सुरभि, डॉ संजय गुप्ता द्वारा सामूहिक आरती की गयी. महायज्ञ को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुकेश सिंह, प्रशांत सिंह राजू, बुल्लू झा, राजू सिंह, पिंटू भगत टोपी वाला, प्रिंस सिंह, अंकित सिंह, अभिजीत रघुवंशी, मनीष चौपाल, गौरव सिंह, विनीत कुमार, पंडित विवेक झा, समीर कुमार मिठू, ईशान सिंह, राणा चौधरी, रौनक सिंह, मोनू महाकाल, विनय मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, रवि सिंह, ऋषभ झा, गोलू सिंह, रिशु सिंह, कपिल यादव, रामप्रवेश महादेव, ऋषभ सिंह, बंटी झा सहित अन्य कार्यकर्त्ता दिन रात लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

