18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिव्यांगजनों को लाइफ मित्र के पद के लिए किया गया चयन

चार दिव्यांगजनों को लाइफ मित्र के पद के लिए किया गया चयन

निशक्तजनों के लिए एक दिवसीय नियोजन शिविर सह मार्गदर्शन सेमिनार का हुआ आयोजन सहरसा . निदेशालय नियोजन व प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा द्वारा निशक्तजनों के लिए शनिवार को एक दिवसीय नियोजन शिविर सह मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन कोशी क्षेत्र विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के मुख्य कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम में सहायक निदेशक, नियोजन, नियोजन पदाधिकारी, जिला कौशल प्रबंधक, अध्यक्ष व महासचिव कोशी विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया. नियोजन पदाधिकारी ने श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा दिव्यांगजन के लिए चल रहे विभिन्न योजनाओं एनसीएस निबंधन, सीआईसी, नियोजन के लिए जॉब कैंप, नियोजन मेला, टूल किट, स्टडी किट के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जिला कौशल प्रबंधक ने कुशल युवा कार्यक्रम एवं डोमेन स्कीलिंग के तहत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मौजूद अभ्यर्थियों को बताया कि कौशल विकास के क्षेत्र में अपने आप को आगे कैसे बढ़ाये. महासचिव कोशी विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति मोहन ने सभी विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की सराहना करते मौजूद दिव्यांगजनों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. नियोजन कैंप में शामिल निजी कंपनी एसबीआई लाइफ इन्सोरेंस के प्रतिनिधि सुमित कुमार ने बताया कि यह कंपनी भारत में इन्सॉरेंस के क्षेत्र एलआईसी के बाद दूसरा स्थान में है. इन्सोरेंस के क्षेत्र में रोजगार का बहुत अच्छा अवसर है. जिनके द्वारा कुल चार दिव्यांगजनों को लाईफ मित्र के पद के लिए चयन किया गया. शिविर को सफल बनाने में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में नियोजन पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel