15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में होगा पांच नये आरओबी का निर्माणः डॉ आलोक रंजन

जिले में होगा पांच नये आरओबी का निर्माणः डॉ आलोक रंजन

रेल मंत्रालय व पथ निर्माण विभाग ने दी स्वीकृति सहरसा. स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन ने अत्यंत हर्ष के साथ बताया कि बिहार में जिन 111 नये आरओबी के निर्माण को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिली है उनमें पांच सहरसा में बनाया जाना है. आरओबी के निर्माण की शत प्रतिशत लागत राशि का वहन रेलवे द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लंबे समय से वे इस प्रतीक्षा में थे कि सहरसा में आरओबी निर्माण को स्वीकृति मिले. जिससे स्थानीय क्षेत्रों में यातायात जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके एवं आवागमन सुगम हो. इस निर्णय के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन को संपूर्ण सहरसा की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया. विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि सहरसा शहर के बीच से ही रेलवे मार्ग होने से शहर में कई रेल समपार बनाया गया. बढती ट्रेन की संख्या के कारण अब लगभग सभी ढाला पर जाम की समस्या बनी रहती है. इस पांच आरओबी के निर्माण होने से सहरसा में सुगम यातायात की सुविधा लोगों को मिलेगी. सहरसा में तीन आरओबी बैजनाथपुर, सर्वा ढाला एवं सोनवर्षा में आरओबी निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही बंगाली बाजार रेल फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा पांच नये आरओबी की स्वीकृति मिलने से सहरसा पूर्ण रूप से जाम मुक्त होगा. सरकार का यह निर्णय सहरसा के हित में है. इसके लिए उन्हें संपूर्ण सहरसा की ओर से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel