आरडीडीई ने राजकीय बुनियादी विद्यालय सूहथ का किया निरीक्षण सहरसा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अमित कुमार ने राजकीय बुनियादी विद्यालय सूहथ सौरबाजार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में कुल आठ कमरों का पुराना भवन उपलब्ध है. जिसमें पांच कमरे की स्थिति अच्छी है एवं तीन कमरे के जीर्णोद्धार की आवश्यकता है. विद्यालय में शौचालय की स्थिति अच्छी नहीं देखी गयी एवं साफ-सफाई का अभाव पाया. विद्यालय के एक कमरे में कबाड़ र्जीण-र्शीण स्थिति में पाया. विद्यालय में कुछ छात्र-छात्राओं को पुस्तक नहीं दी गयी थी. उन्होंने अपने समक्ष उसका वितरण कराया व पुस्तकों की आपूर्ति के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया. विद्यालय के तहत मॉडल स्कूल अनुपयोगी पाया गया. जिसका उपयोग नहीं हो रहा है. विद्यालय के वित्तीय प्रभार में दीपक कुमार, मध्य विद्यालय अर्राहा सौरबाजार प्राधिकृत हैं. विद्यालय की स्थिति के संदर्भ में उनसे स्पष्टीकरण की पृच्छा की. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्थापित 15 शिक्षकों में 12 शिक्षक उपस्थित पाये गये. जबकि दो शिक्षक अवकाश पर थे एवं एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं. वर्ग एक से आठ तक कुल नामांकित 594 बच्चों में से 287 बच्चे उपस्थित पाये गये. वहीं उन्होंने वर्ग कक्ष जाकर बच्चों को विषय से संबंधित जानकारी दी. मौके पर वरीय लिपिक ओम शंकर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

