सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र के भगत सिंह चौक स्थित मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध गुरुवार को नवपदस्थापित थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने सख्ती दिखायी. मुख्य सड़क पर ठेले पर लगाये गए फल दुकानदारों की दुकान को हटवाते हुए संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी. इस दौरान मुख्य बाजार स्थित बैंक के समाने सड़क पर ही खड़ी की गयी बाइक को भी हटवाया गया. सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि यह कार्रवाई नियमित यातायात व्यवस्था बनाये रखने और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गयी है. यदि सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि भगत सिंह चौक पर दैनिक रूप से ठेले व दुकानें मुख्य सड़क पर सजा दी जाती थी. जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बने रहने से वाहनो के साथ साथ आमजन को भी आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

