व्यय चुनाव पर्यवेक्षक ने बूथ सहित सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
पतरघट. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधि काफी तेज हो गयी है. इस दौरान बुधवार को व्यय चुनाव पर्यवेक्षक मुथु कुमारसामी बी द्वारा प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के लंबे काफिले के साथ मधेपुरा-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित सीमावर्ती क्षेत्र के कहरा मोड़ चौक स्थित चेक पोस्ट पर पहुंचकर वहां की सुरक्षा, निगरानी व्यवस्था, वाहन जांच, दस्तावेजी प्रकिया, लाजिस्टिक व्यवस्था, कर्मियों की उपस्थिति, सीसीटीवी निगरानी, नियंत्रण कक्ष की स्थिति का जायजा लेते हुए उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वाहन जांच की प्रक्रिया पूरी सख्ती के साथ करें. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिसके बाद उन्होंने विशनपुर पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 1, 2, 3, 6, 7, 8 सहित अन्य मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान पर्यवेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के हर स्तर पर पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. व्यय चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा अधिकारियों की टीम के साथ कहरा मोड़ चौक सहित टेमा टोला महादलित बस्ती में जाकर कमजोर वर्ग के मतदाताओं से संवाद स्थापित कर उपस्थित मतदाताओं से निर्भिक होकर अपने अपने मतों का प्रयोग करने की बात कही. उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न करवाये जाने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग तथा आदर्श आचार संहिता के पालन का आग्रह किया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि कोई भी लोग किसी भी खास प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाले तो अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचित करें. मौके पर बीडीओ इंद्रदेव कुमार, सीओ प्रिंस प्रकाश, थाना अध्यक्ष शशि कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

