कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढीघाट गांव में शराबी पति ने मारपीट कर महिला का सिर फोड़ दिया. पति की प्रताड़ना से त्रस्त महिला प्रमिला देवी सोमवार को न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाने थाना पहुंची. पीड़िता प्रमिला देवी ने बताया कि उसका पति तुलसी मंडल हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहता है. घर में खाना-खर्च का इंतजाम भी नहीं करता है. शराब पीने का विरोध करने पर हमेशा गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर देता है. सोमवार को वह अपने पिता फागू साह ग्राम गादी टेलवा को साथ लेकर कटोरिया थाना पहुंची. साथ ही पति के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

