37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डीएम के पास है 42 लाख के सोने-चांदी के जेवरात

राज्य सरकार के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के बाद संपत्ति का ब्यौरा जारी कर दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

एसपी हिमांशु के पास दो लाख रुपये के जिम से जुड़े हैं उपकरण आयुष, सहरसा राज्य सरकार के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के बाद संपत्ति का ब्यौरा जारी कर दिया है. इसके अनुसार डीएम वैभव चौधरी के पास 42 लाख के सोने-चांदी के जेवरात हैं. वहीं एसपी हिमांशु के पास दो लाख रुपये के जिम से जुड़े उपकरण हैं. बात करें सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह की तो इनके पास एक किलो से ज्यादा सोना है. डीएम वैभव चौधरी के पास 50 हजार कैश और पत्नी के पास एक लाख रुपये कैश है. बैंक व वित्तीय संस्थाओं में डीएम द्वारा 11 लाख 68 हजार 327 रुपये जमा है. पत्नी के द्वारा 25 लाख रुपये बैंक में जमा हैं. बात ज्वेलरी की करें तो डीएम वैभव चौधरी के पास करीब 42 लाख 97 हजार के सोने और चांदी के जेवरात हैं और पत्नी के पास 72 लाख 95 हजार के जेवरात हैं. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के पास 75 हजार कैश है. बैंक व विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में एक लाख 7 हजार 649 रुपये हैं. एसपी के पास एक रॉयल इंफील्ड बाइक, एक मेटरर है. मेटरर पिता से उपहार स्वरूप मिला है. वही 450 ग्राम सोना, 345 ग्राम चांदी है. जो उपहार स्वरूप प्राप्त हुए हैं. एसपी के पास 2 लाख रुपये के जिम से जुड़े उपकरण हैं. सिमरी एसडीओ के पास मात्र 11 हजार है कैश सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह के पास मात्र ग्यारह हजार कैश हैं. उनके एसबीआइ सिमरी बख्तियारपुर के अकाउंट में 1 लाख 45 हजार 261 रुपये, बीओआइ पटना के अकाउंट में 90 हजार 713 रुपये और आईसीआईसीआई सहरसा में भी तीन लाख 65 हजार रुपये अकाउंट में है. वहीं इनके पति रोबिन कुमार के पास कैश 5 हजार रुपये, एसबीआई रुद्रपुर में 5 लाख 95 हजार 930 रुपये और आईसीआईसीआई गुड़गांव में 21 हजार 921 रुपये हैं. इसके अलावे एसडीओ के पास ट्रेक एमटीबी और पति के पास होंडा एक्टिवा और वेगनार कार है. एसडीओ के पास एक किलो 219 ग्राम सोना, 3 किलो 29 ग्राम चांदी और 3.66 ग्राम डायमंड हैं. इसके अलावे अनीषा सिंह के पास दिल्ली में एक फ्लैट और आईसीआईसीआई बैंक से 80 लाख का लोन है. एसडीपीओ के पास एक बाइक और कार व पत्नी के पास एक स्कूटी सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के पास 82 हजार 495 रुपये कैश है. वहीं उनकी पत्नी के पास एक लाख 63 हजार 308 रुपये कैश है. बैंक व वित्तीय संस्थाओं में एसडीपीओ द्वारा 6 लाख 40 हजार 800 रुपये जमा किये गए हैं. वही पत्नी के द्वारा 2 लाख 90 हजार 305 रुपये जमा किये गए हैं. एसडीपीओ के पास एक बाइक और कार और पत्नी के पास एक स्कूटी है. इसके अलावे एसडीपीओ के पास 108. 9 ग्राम गोल्ड और पत्नी के पास 567.7 ग्राम गोल्ड, 82.4 ग्राम डायमंड व 650.5 ग्राम चांदी उपहार के रूप मे प्राप्त हैं. एसडीपीओ ने कार लोन पर लिया है. ईओ के पास 25, तो पत्नी के पास 22 हजार है कैश सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के ईओ रामविलास दास के पास 25 हजार 500 रुपये और पत्नी के पास 22 हजार 800 रुपये कैश है. ईओ रामविलास दास ने बैंक व वित्तीय संस्थाओं में चार लाख 97 हजार 767 रुपये जमा है. पत्नी द्वारा दो लाख 36 हजार 231 रुपये जमा हैं. ईओ के पास 90 ग्राम गोल्ड और पत्नी के पास 150 ग्राम गोल्ड है. ईओ के पास कृषि योग्य 27.04 डिसमिल भूमि है. जिसकी क़ीमत लगभग 7 लाख 95 हजार रुपये है. वहीं पत्नी के पास 58.003 डिसमिल कृषि योग्य भूमि है. जिसकी क़ीमत करीब 25 लाख 43 हजार रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel