18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम और एसपी ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण

डीएम और एसपी ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण

कहा, शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता सिमरी बख्तियारपुर . रविवार शाम दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. डीएम और एसपी ने सबसे पहले पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, उसके बाद मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर तथा स्टेशन चौक स्थित दुर्गा मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद वे बख्तियारपुर थाना परिसर पहुंचे, जहां नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न पूजा पंडालों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत की. इस दौरान डीएम और एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से अपील की कि सुरक्षा मानकों का पालन करें, लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा का ध्यान रखें, यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बरतें. डीएम ने कहा कि बिजली, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर भी जिला प्रशासन नजर रखे हुए है. वहीं एसपी ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, चंद्रमणि सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel