24 घंटे में प्रभात खबर का इंपैक्ट यात्रियों सहित रेल कर्मचारियों ने प्रभात खबर का जताया आभार सोमवार को खबर छपते ही मंगलवार से काम शुरू सहरसा. सहरसा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर डिवीजन के निर्देश पर सेफ्टी टैंक वर्क स्टार्ट कर दिया गया है. साथ ही सेफ्टी टैंक से जुड़े ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जायेगा. मंगलवार सुबह से संबंधित विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. समस्तीपुर डिविजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. दरअसल सहरसा जंक्शन की वर्तमान स्थिति यह है कि मुख्य प्लेटफार्म पर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से टॉयलेट और शौचालय की गंदगी प्लेटफार्म पर ओवरफ्लो हो रही है. स्थिति तब खराब बन जाती है जब यहां से यात्री गुजरते हैं या प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करते हैं. तब ऐसी गंदगी और दुर्गंध के बीच बैठना पड़ता है. जिसके बाद प्रभात खबर ने यात्रियों की शिकायत पर सोमवार के अंक में प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. खबर छपते ही डिवीजन के अधिकारी हरकत में आये. वहीं समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को तुरंत इस संदर्भ में कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद मंगलवार सुबह से संबंधित विभाग ने सेफ्टी टैंक वर्क को दुरुस्त करने का वर्क शुरू किया है. वहीं काम शुरू होने से यात्रियों सहित रेलवे कर्मचारियों ने प्रभात खबर का आभार जताया है क्या था पूरा मामला दरअसल पूरा मामला यह है कि प्लेटफॉर्म 2 और 3 के बीच लेडीज एंड जेंट्स वेटिंग रूम है. इसके अलावा स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, आउटडोर, सीआईटी कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालय हैं. प्रतीक्षालय के शौचालय और टॉयलेट की गंदगी निकासी के लिए विभाग के पास कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं है. रेल सूत्र के मुताबिक इसलिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर ही वेटिंग रूम से सटे रेल विभाग में एक छोटा सा अस्थायी रूप से 30 दिन पहले सेफ्टी टैंक बना दिया. अब पिछले 10 दिनों से गंदगी की निकासी नहीं होने से सेफ्टी टैंक से गंदगी ओवरफ्लो हो रही है. सेफ्टी टैंक से निकली हुई मल और गंदगी से निकलती दुर्गंध यात्रियों में बीमारियों का भी निमंत्रण दे रही है. यहां बता दें कि इन सिस्टम को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी ओआईडब्लू के पास है. मंगलवार से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. अविलंब सभी समस्याओं का हो समाधान समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रियों से जुड़ी सहरसा जंक्शन पर जो भी समस्या है, संबंधित विभाग को तुरंत समाधान करने का निर्देश जारी किया गया है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग को ऐसा निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है