15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सहरसा का रहा दबदबा

स्थानीय पुलिस केंद्र परिसर स्थित मैदान में बुधवार को कोसी प्रमंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सहरसा. स्थानीय पुलिस केंद्र परिसर स्थित मैदान में बुधवार को कोसी प्रमंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिले के प्रशिक्षु सिपाहियों की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रशिक्षण ले रहे सिपाहियों में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना को मजबूत करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद पुलिस बल के लिए सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट बनाए रखने का सबसे सशक्त साधन है. उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते कहा कि ऐसे आयोजन से सिपाहियों में ऊर्जा एवं सकारात्मकता बढ़ती है. प्रतियोगिता के सफल संचालन की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने की थी. प्रतियोगिता में तीनों जिलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले मुकाबले में सहरसा की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते सुपौल को एकतरफा अंदाज में मात दी. सहरसा के खिलाड़ियों ने आक्रामक सर्विस एवं धारदार परफार्मेंस से विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में मधेपुरा की टीम ने भी दमखम दिखाते सुपौल को पराजित कर दिया. लगातार हार से सुपौल की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. फाइनल मुकाबला सहरसा एवं मधेपुरा के बीच रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि पहले ही मैच में सहरसा के खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म ने आयोजकों एवं दर्शकों के बीच खासा उत्साह भर दिया. मैदान में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और सहकर्मी सिपाहियों ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया. मौके पर मधेपुरा एवं सहरसा के पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षणरत सिपाहियों को ऐसे खेलकूद कार्यक्रमों से आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है एवं उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ती है. पुलिस केंद्र परिसर का माहौल पूरे दिन खेल भावना एवं उत्साह से भरा रहा. खिलाड़ियों के उमंग और दर्शकों की तालियों ने आयोजन को सफल बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel