10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग मतदाता जागरूकता ट्राईसाइकिल रैली का हुआ आयोजन

दिव्यांग मतदाता जागरूकता ट्राईसाइकिल रैली का हुआ आयोजन

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना सहरसा . आगामी विधानसभा चुनाव को भी स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दिव्यांग मतदाता जागरूकता ट्राईसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना व जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार, स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग वैभव कुमार, स्वीप की आइकन संचिता बसु, जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. रैली को रवाना करते सभी पदाधिकारियों ने मतदान के महत्व पर बल दिया व मौजूद सभी नागरिकों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. रैली में बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल हुए. यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री एवं मतदान हमारा अधिकार है, शत-प्रतिशत मतदान सशक्त लोकतंत्र की पहचान, पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है. हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. जिला प्रशासन मतदाताओं के लिए मतदान को पूरी तरह सुगम, सुलभ एवं सुलभ्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप, ट्राईसाइकिल, वाहन सुविधा व आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि सहरसा जिला इस बार शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उप विकास आयुक्त सह वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप संजय कुमार निराला ने कहा कि हर मतदाता को यह समझना चाहिए कि उसका एक वोट अत्यंत मूल्यवान है. यही वोट सही सरकार के चयन की नींव रखती है. कोई मतदाता किसी उम्मीदवार को पसंद नहीं करता, तो वह नोटा का प्रयोग भी कर सकता है. इसलिए मतदान अवश्य करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग वैभव कुमार ने नारा दिया पहले मतदान फिर जलपान. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है. स्वीप कोषांग लगातार जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों में रुचि एवं जिम्मेदारी की भावना बढ़ा रहा है. इस अवसर पर स्वीप कोषांग से अभिषेक कुमार, चंद्रभाल सुलपनि, किशोर कुमार, आशीष कुमार, परमेश्वर कुमार, विकास कुमार, प्रणव प्रेम, आशुतोष कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, अरुणा कुमारी, प्रिया, सावित्री घोष, रचना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. सभी ने मतदान जागरूकता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel