11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भौरा गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थल पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग

भौरा गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थल पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग

सभापति प्रतिनिधि से मुलाकात कर की मांग सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 स्थित भौरा गांव में सार्वजनिक सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई है. गांव के युवाओं ने युवा नेता पुनपुन यादव के नेतृत्व में नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम से मुलाकात कर ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थल पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की. युवा नेता पुनपुन यादव ने कहा कि भौरा गांव का यह ठाकुरबाड़ी मंदिर सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, लेकिन यहां आज तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं हो सकी है. श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए मंदिर परिसर में सबसे पहले हाईमास्ट लाइट लगनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक शौचालय और सामुदायिक भवन की भी मांग की. उनका कहना था कि इन बुनियादी सुविधाओं से न केवल ग्रामीणों को सहूलियत होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा. मुलाकात के दौरान सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम ने आश्वासन दिया कि इस मांग पर गंभीरता से विचार किया जायेगा और नगर परिषद स्तर पर पहल कर ग्रामीणों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा मौजूद रहे. इनमें बबलू यादव, आशीष यादव, सविंदर यादव, सज्जन यादव, आशुतोष यादव, नीतीश यादव, आशीष रजक, चंदन दास, गौरव कुमार, आशीष मेहता, अमित ठाकुर, विकास यादव, बुधन चौधरी व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel