सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार लतहा वार्ड नौ में मंगलवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी चुलाई शराब बरामद की है. टीओपी टू प्रभारी सनोज वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएपीएफ बल एवं सिपाही शिवम कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि नुनुलाल कुमार और तीलो कुमार अपने घर के समीप बांस बिट्टी में शराब बना रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस को देखकर दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. मौके से पुलिस द्वारा करीब 15 लीटर देसी चुलाई शराब, दो प्लास्टिक जार, एक 40 लीटर का एल्युमिनियम तसला, गैस चूल्हा और इंडेन कंपनी का सिलिंडर बरामद किया गया. पुलिस दोनों फरार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

