15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने बनायी बिहार के मानचित्र की आकर्षक रंगोली

बच्चों ने बनायी बिहार के मानचित्र की आकर्षक रंगोली

एंड लर्न स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे विद्यालय के सभी वर्गो के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बैलून पॉप रेस, मार्बल स्पून रेस, चॉकलेट ऑन द स्ट्रींग रेस, रनिंग, फ्रोग रेस, थ्री लेगड रेस, स्किपिंग रेस, क्रॉक फाइट, मेथ्स सॉल्विंग रेस आदि खेल का आयोजन किया गया. जिसमे शामिल छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालो को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. आयोजित खेल प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सोनू ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है. इस तरह के खेलकूद आयोजन से बच्चों में शारीरिक, मानिसक व बौद्धिक विकास की क्षमता बढ़ती है. वहीं बिहार दिवस को लेकर विद्यालय प्रांगण में छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से बिहार के मानचित्र का आकर्षक रंगोली बना बिहार दिवस की बधाई दी. मौके पर प्राचार्य चिराग राय, चेतन तमंग, अमर विश्वकर्मा, इंद्रजीत विश्वकर्मा, प्रशांत शर्मा, नितेश प्रधान, प्रियंका थापा, इंदिरा थापा, मुराजना विश्वकर्मा, अभिनाथ सुब्बा, विवेक, संतोष, अमित, मनीष सिंह, मुनमुन सिंह, छोटी सिंह, पूजा सिंह, नुशी प्रवीण, नेहा प्रवीण, कंचन कुमारी, सरिता सिंह, कोमल, आरती, शालू, खुशी, सपना शिक्षकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel