10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट पर हादसाः खगना धार में डूबा छात्र, लापता

छठ घाट पर हादसाः खगना धार में डूबा छात्र, लापता

मां की चीत्कार से सलखुआ डीह टोला में पसरा मातम सलखुआ . छठ पर्व के अंतिम अर्घ के दौरान मंगलवार की सुबह सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला स्थित खगना धार में दर्दनाक हादसा हो गया. अर्घ देने के दौरान गहरे पानी में डूबने से सत्तो शर्मा के इकलौते पुत्र 19 वर्षीय युवक आर्यन कुमार लापता हो गया. आर्यन बीए का छात्र था और छठ पर्व मनाने के लिए पटना से घर आया था. परिजनों के अनुसार अर्घ देने के क्रम में जब वह नदी में उतरा, तभी गहरे पानी की तेज धारा में बह गया. घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने युवक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. कुछ ही देर में छठ घाट का माहौल उल्लास से मातम में बदल गया. छठ गीतों की जगह महिलाओं के रुदन-क्रंदन की आवाजें गूंज उठीं. सूचना मिलते ही बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ पुष्पांजलि कुमारी और थानाध्यक्ष संजना कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय.गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू कराया. घंटों की मशक्कत के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था होती, तो यह हादसा नहीं होता. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद चौधरी मो कैसर अली ने डीएम से बात कर तुरंत गोताखोर भेजने का निर्देश दिया. बीडीओ ने भी डीएम एवं एसडीएम से विशेष गोताखोर टीम की मांग की. लेकिन घटना के 12 घंटे बाद भी गोताखोर टीम सलखुआ नहीं पहुंच सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel