एयरपोर्ट से 20 सीट वाले विमानों का किया जायेगा संचालन सहरसा . उड़ान योजना के तहत बिहार के सात एयरपोर्ट से फ्लाइट के संचालन की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है. इनमें वीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मिकी नगर पश्चिम चंपारण, मधुबनी एवं पूर्णिया एयरपोर्ट शामिल है. साथ ही केंद्र ने इन शहरों के हवाई अड्डों के विकास के लिए 190 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी है. इन एयरपोर्ट का विकास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के स्तर से किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार प्राधिकरण के साथ समझौता करेगी. मालूम हो कि बिहार सरकार के अनुरोध पर राज्य में छोटे विमानों की उड़ानों के संचालन के लिए इन सात हवाई अड्डों का चयन किया गया है. इन एयरपोर्ट से 20 सीट वाले विमानों का संचालन किया जायेगा. जिसमें सहरसा भी शामिल है. अब वर्षों से यहां के लोगों की मांग पूरी होने वाली है. यहां के लोगों के लिए हवाई यात्रा सुलभ होगी. पहले यहां के लोगों को पटना या दरभंगा जाकर हवाई यात्रा करनी होती थी. लेकिन अब जल्द ही यहां से उड़ान शुरू होगी. इसके लिए पिछले दिनों प्रारंभिक जांच पूरी की गयी थी. जिसमें यहां हवाई सेवा बहाल होने से लाभ की संभावना जताई गयी थी. साथ ही इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. यहां हवाई अड्डा का विकास होने से कम समय में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. भूमि सलाहकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने की थी जांच पिछले फरवरी महीने में सर्वेक्षण को लेकर आयी टीम ने जिला सहित आसपास के जिले की जनसंख्या सहित आर्थिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली थी. जांच टीम पूरी तरह संतुष्ट रहने से लोगों की आश पूरी होने की उम्मीद को पंख लगा था. सर्वेक्षण में आये दो सदस्यीय टीम के मुख्य भूमि सलाहकार एयरपोर्ट अथॉरिटी अशोक सिन्हा ने विभाग से मिले विभिन्न बिंदुओं पर सर्वेक्षण के दौरान यहां सभी कुछ उपयुक्त पाया. उन्होंने यहां के आर्थिक पहलुओं की गहन समीक्षा की थी. जो हवाई सेवा के लिए सबसे आवश्यक पहलू है. जिसको लेकर क्षेत्र में महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, ईट भट्ठा सहित अन्य तरह के संचालित छोटे एवं बड़े उद्योगों की विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन से ली थी. आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी जानकारी ली गयी थी कि यहां के कितने लोग बाहर रहते हैं एवं उनका आना जाना एवं उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है. इन सब आर्थिक पहलुओं की गहन समीक्षा में यह पाया गया कि क्षेत्र में एयरपोर्ट सुविधा होना आवश्यक है. पटना के रास्ते होगा हवाई सफर हवाई सेवा शुरू करने के लिए सबसे आवश्यक लोगों की आर्थिक स्थिति होती है. साथ ही पैसेंजर का मामला सर्वोपरि होता है. ऐसे में सहरसा से पटना एवं पटना से अन्य जगह के लिए हवाई सुविधा मिलने की अधिक संभावना है. सहरसा से पटना एवं उसी फ्लाइट से पटना से कोलकाता, पटना से दिल्ली, पटना से मुंबई तक का सफर की संभावना बन रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

